MP Elections 2023 News: जबलपुर मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में अब आतंकी संगठन हमास की एंट्री भी हो गई है. दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी ने सतना में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस मतलब हमास. कांग्रेस मतलब आतंकवादियों का पैरोकार. कांग्रेस मतलब सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश. जनता अब हमास की सरकार नहीं चाहती. बीजेपी नेता और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने सोमवार को सतना आए थे.


सतना की सातों विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया. देर से पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने सतना से बीजेपी उम्मीदवार सांसद गणेश सिंह के साथ शहर में रोड शो किया. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस मतलब हमास. कांग्रेस को आतंकवादियों का पैरोकार बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब हमास (कांग्रेस) की सरकार नहीं चाहती. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश की है. कांग्रेस ने तो सनातन को नष्ट करने के लिए अलायन्स बनाया है. कांग्रेस आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. इनका हमास कई जगह अपनी जड़ें जमा रहा है. उन्होंने कहा कि हम जहां प्रदेश में लाडली का ख्याल रखते हैं तो कांग्रेस में केवल लाडला का ख्याल रहता है.


हॉट सीट बन गई सतना विधानसभा


यहां बताते चलें कि बीजेपी उम्मीदवार सांसद गणेश सिंह के कारण सतना वीआईपी सीट बन चुकी है. सतना विधानसभा सीट कांग्रेस ने विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिद्धार्थ कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं. सिद्धार्थ कुशवाहा ने साल 2018 में तीन बार के बीजेपी विधायक शंकर लाल तिवारी को मात देते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं,सतना सीट पर बीएसपी ने रत्नाकर चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. इस सीट पर बीएसपी के कमिटेड वोटर भी काफी संख्या में है.


MP Railway News: दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेन, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट