Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश आज यानी 1 नवंबर के दिन 67 साल का हो गया है और 68वें साल में प्रवेश कर गया है. आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है. आज ही के दिन 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी. 1 नवंबर 1956 को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर तत्कालीन राज्यपाल पट्टाभि सीतारमैया ने पहली परेड की सलामी ली थी. प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल को बनाया गया था.


इन 67 साल के सफर में मध्य प्रदेश ने उम्र से कहीं ज्यादा विकास की दूरियां तय की हैं. इस बार मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस और भी खास है, क्योंकि राज्य 16वीं विधानसभा के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनने जा रहा है. हर साल 1 नवंबर को मध्य प्रदेश में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन विधानसभा की आचार संहिता लागू होने के चलते इस बार यह कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे.


अब तक बने ये मुख्यमंत्री


मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद पहले मुख्यमंत्री पं. रवि शुक्ल बने थे. जिसके बाद भगवंतराव मंडलोई, कैलाश नाथ काटजू, भगवंतराव मंडलोई, द्वारका प्रसाद मिश्रा, गोविंद नारायण सिंह, राजा नरेशचंद्र सिंह, श्यामचरण शुक्ला, प्रकाश चंद्र सेठी, श्यामा चरण शुक्ला, कैलाश चंद्र जोशी, वीरेंद्र कुमार सकलेचा, सुंदरलाल पटवा, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ सूबे के मुख्यमंत्री पद पर रहे. अब तक मुख्यमंत्री पद पर सबसे लंबा कार्यकाल शिवराज सिंह चौहान का रहा. वो इसबार भी चुनावी मैदान में हैं.


अब तक रहे राज्यपाल


मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद पहले राज्यपाल डॉ. पट्टाभि सीतारमैया बने थे, इनके बाद हरिविनायक पाटस्कर, क्यासम्बिल चेंगलराव रेड्डी, पीवी दीक्षित, सत्यनारायण सिंह, निरंजन नाथ वांचू, चेप्पुदिरा मुथाना पुनाचा, भगवत दयाल शर्मा, गुरुप्रसन्न सिंह, प्रो. केएम चांडी, सरला ग्रेवाल, महमूद अली खां, मोहम्मद शफी कुरैशी, डॉ. भाई महावीर, रामप्रकाश गुप्त, ले.ज. कृष्ण मोहन सेठ, डॉ. बलराम जाखड़, रामेश्वर यादव, ओपी कोहली, ओपी कोहली, आनंदीबेन पटेल, लालजी टंडन, आनंदीबेन पटेल और मंगुभाई पटेल इस पद पर रहे. मंगुभाई पटेल मौजूदा राज्यपाल हैं.


MP Elections 2023: न रद्द हुआ न हरी झंडी मिली, इन उम्मीदवारों का नामांकन होल्ड, कोई पूर्व CM का बेटा तो कोई भतीजा