MP Special Train on Deepawali: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जबलपुर-दानापुर-जबलपुर और कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए रिजर्वेशन विंडो भी खोल दिया गया है. यात्री अभी से इंडियन रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.


पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम मध्य रेल से दो ट्रेन जबलपुर-दानापुर-जबलपुर और कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल चलाई जा रही है.


इस डेट में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन कोटा स्टेशन से 5 नवंबर एवं 8 नवंबर को चलेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से 6 नवंबर एवं 9 नवंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, बारां, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी.


2. गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 9 नवंबर एवं 15 नवंबर को खुलेगी. वापसी में दानापुर स्टेशन से यह ट्रेन 10 नवंबर एवं 16 नवंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी.


यात्री यहां से कर सकते हैं टिकट बुक
इन स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करवा सकते हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस का नया फार्मूला, सरकार बनी तो इस तरह करेंगे एडजस्ट