MP Election 2023 News: उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों ने खर्च की जाने वाली राशि की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी है. उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा सीट के बीजेपीप्रत्याश प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान ने सबसे ज्यादा राशि खर्च की है, जबकि दूसरे नंबर पर बड़नगर के बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र पंडिया हैं. दोनों की राशि जोड़ दी जाए तो लगभग 40 लाख रुपए के आसपास उनके द्वारा खर्च किए गए हैं. 


उज्जैन जिले में 52 प्रत्याशियों ने 7 विधानसभा सीट के लिए अपने भाग्य को आजमाया सभी ने चुनाव में खर्च की जाने वाली राशि की जानकारी निर्वाचन आयोग को मुहैया कर दी है. उज्जैन जिले में सभी प्रत्याशियों ने लगभग ढाई करोड़ रूपया की राशि चुनाव जीतने के लिए खर्च की है. इनमें सबसे ज्यादा राशि बहादुर सिंह चौहान ने खर्च की है. महिदपुर के बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान ने 20 लाख 55 हजार रुपए से ज्यादा की राशि खर्च करने की जानकारी निर्वाचन आयोग तक पहुंचा दी है.


महिदपुर में त्रिकोणीय मुकाबला है. इसी तरह बड़नगर के बीजेपी प्रत्याशी ने भी 19 लाख 45 हजार से ज्यादा की राशि खर्च की है. बड़नगर में भी त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. शिवराज सरकार में मंत्री रहे बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने 850000 से ज्यादा की राशि खर्च करना बताया है. उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी अनिल जैन 14 लाख 75000 के आसपास राशि खर्च करने की जानकारी दी है. नागदा खाचरोद के बीजेपी प्रत्याशी तेज बहादुर सिंह चौहान ने 1396000 खर्च किए हैं. इसी प्रकार बीजेपी के तराना के प्रत्याशी ताराचंद गोयल 11 लाख 94 हजार रुपए चुनाव पर खर्च किए हैं. उज्जैन जिले में घटिया के बीजेपीप्रत्याशी सतीश मालवीय ने चुनाव में सबसे कम चार लाख रुपए की राशि ही खर्च की है. 


कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय खर्च करने में सबसे ऊपर


उज्जैन दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने 15 लाख 27 हजार रुपए की राशि खर्च की है. उज्जैन उत्तर की कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने 12 लाख 67000 चुनाव में खर्च किए हैं. घटिया के भारत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने 1750000 खर्च किए हैं.  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने 11 लाख 50000 से ज्यादा का हिसाब निर्वाचन आयोग को दिया है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर 1039000 की राशि खर्च की है. इसी प्रकार कांग्रेस से महिदपुर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस ने 10 लाख 5000000 रुपए के आसपास की राशि खर्च की है. 


चुनावी खर्च में निर्दलीय भी नहीं रहे पीछे


उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र सिंह सोलंकी ने 11 लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की है, जबकि बीजेपी के बागी महिदपुर से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप आर्य ने 890000 के आसपास की राशि खर्च किए जाने की जानकारी निर्वाचन आयोग को दी है.


इसे भी पढ़ें:
WATCH: ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के पास से छात्रा का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल