MP Women Kidnapped: ग्वालियर शहर में सोमवार (20 नवंबर)को फिर एक सनसनीखेज घटना हुई है. इस वारदात में एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवक ई रिक्शे से जा रही एक एक युवती को जबरन उठाकर ले गए. यह घटना सबसे पॉश इलाका झांसी रोड़ पर सबसे व्यस्त इलाके में हुई. यह घटना पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चश्मदीद गवाहों के अनुसार लगभग साढ़े नौ बजे लड़की लहार से आकर बस से उतरी थी और ई रिक्शे में बैठकर कहीं जाने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक तेज स्पीड ने एक बाइक पर सवार होकर दो हथियारबंद युवक पहुंचे, जो नकाब लगाए हुए थे. उन्होंने लड़की पर झपट्टा मारा और उसे उठाया और बाइक पर बीच मे दबा लिया और तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग निकले. 


बताया गया है कि अगवा की गई लड़की भिंड जिले के लहार की रहने वाली है और वहीं से आई थी. कुछ का कहना है कि वह बस से उतरी थी जबकि कुछ का कहना है कि वह पैदल आई और जैसे ही उसने ई रिक्शे पर बैठने की कोशिश की तभी पीछे से आये बदमाशों ने उसे उठाया और बाइक पर बीच मे दबाकर भाग निकले.


वह गवलियर में रहकर बीए की पढ़ाई कर रही है. दिनदहाड़े और व्यस्त इलाके में हुई लड़की के अपहरण की यह पूरी घटना सामने ही स्थित एक पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल चैकिंग और नाकाबंदी शुरू की और फुटेज के सहारे अपराधियो तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लग सका है. [tw]



इलाके में फैला दहशत का माहौल 


घटनास्थल के आसपास सबसे पॉश इलाके की कॉलोनियां हैं और आसपास कॉलेज भी है. साथ ही यह मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर आबाजाही बहुत होती है. लिहाजा यहां दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल हो गया है. ग्वालियर के एसपी राजेंश सिंह चन्देल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये सोमवार सुबह की घटना है. उन्होंने बताया कि परिजनों से बात हुई है और ये लोग मूलत: भिंड के रहने वाले हैं, वहां से ही आए थे और बस स्टैंड पर उतरे, फिर ये दो लड़के मोटरसाइकल पर सवार होकर आए और लड़की को जबरन उठा कर ले गए.


ग्वालियर के एसपी ने बताया कि लड़की के घर वालों का शंका एक लड़के पर है. जो कुछ दिन पहले उनके गांव में एक लड़का प्रेम प्रसंग के चलते उनके यहां आया था, जो पहले भी इस तरह का प्रयास किया था. उस पर भी कोई कोई मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी ने बताया की हम लोग इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर तलाश करवा रहे हैं. बहुत जल्द ही इनको पकड़ लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Kubeshwar Dham Annakoot Mahotsav : कुबेश्वर धाम में अन्नकूट महोत्सव आज, पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में हो रहा आयोजन