MP BJP Leader Dhruv Pratap Singh Wishes to Join Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. बीजेपी नेता और विजय राघवगड़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह से पार्टी से खासा नाराज दिख रहे हैं. उनका एक वीडियो भी जारी हुआ है, जो बीजेपी के लिए संकट पैदा कर सकता है. दरअसल, बीजेपी नेता का यह वीडियो कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने शेयर किया है और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, 'वीडी शर्मा के होते हुए बीजेपी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं...'


पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा, 'वीडी शर्मा के होते हुए बीजेपी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं. वे अकेले ही बीजेपी की कब्र खोदने के लिए काफ़ी हैं. शर्मा की कार्यप्रणाली से नाराज पूर्व विधायक विजय राघवगड़ ध्रुव प्रताप सिंह ने दी कांग्रेस में जाने की धमकी दी है. ध्रुव प्रताप कटनी विकास प्राधिकरण के चैयरमेन भी रहे हैं.' यह लिखकर उन्होंने बीजेपी नेता का वीडियो शेयर किया.



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से क्यों नाराज हैं नेता?
वीडियो में बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह का कांग्रेस की तरफ झुकाव देखा जा सकता है. वीडी शर्मा से नाराजगी जाहिर करते हुए वह कहते दिख रहे हैं, 'साल 2018 के बाद आज का समय है, मुझे ऐसा लगता है कि बीजेपी ने मुझे किनारे कर दिया है. उदाहरण के तौर पर एमपी बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जो खजुराहो से सांसद भी हैं. उसमें कटनी, बहोरीबंध और विजयराघवगढ़ हैं. उन्हें जब टिकट मिला तो वह सबके घर गए, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष आदि. मैंने भी अखबारों में पढ़ा, तो मुझे लगा हमसे भी मिलने आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे. वह जैसा कहेंगे किया जाएगा. लेकिन पता नहीं क्यों वीडी शर्मा हमारे पास नहीं आए.'


'बीजेपी हमें छोड़कर आगे बढ़ गई'
उन्होंने आगे कहा, 'अब जब वीडी शर्मा मिलने नहीं आए, तो हम भी नहीं गए मिलने. अब आज ऐसा समय आ गया है कि हो सकता है कि अब वह पहचानें भी न कि ध्रुव प्रताप सिंह कौन हैं? बीच में कई चुनाव हुए- नगर निगम चुनाव, पंचायतों के जिला पंचायतों के चुनाव हुए. कहीं कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. अब हमें ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमें छोड़कर आगे बढ़ रही है.'


'अभी हमारी राजनीति खत्म नहीं हुई है'- ध्रुव प्रताप सिंह
विजय राघवगढ़ से पूर्व विधायक का कहना है कि अभी वह आउटडेटेड नहीं हुए हैं, इसलिए विचार कर रहे हैं कि अब वह भी आगे बढ़ेंगे. क्योंकि जहां अभी हैं, वहां कोई पूछ नहीं रहा है. तो अब जाना ही पड़ेगा. उनका कहना है कि उनकी राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है, न ही उम्र इतनी ज्यादा है कि जबरदस्ती घर में बैठा दिया जाए. काम तो मिलना ही चाहिए. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन ये संकेत जरूर दे दिए कि वह बीजेपी छोड़ सकते हैं.


कई बीजेपी नेताओं ने छोड़ी पार्टी, जॉइन की कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बेजीपी को चुनाव से पहले कई बड़े झटके लगे हैं. पहले तो बड़े नेता दीपक जोशी ने कांग्रेस जॉइन कर ली. उसके बाद कमल पटेल के करीबी माने जाने वाले दीपक सारण और फिर अनुभा मुंजारे ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया. अब ध्रुव प्रताप सिंह भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: MP Election: जबलपुर आ रहीं प्रियंका गांधी, नर्मदा पूजन और पब्लिक रैली के साथ चुनावी अभियान का करेंगी शंखनाद