Bhopal News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश (MP Assembly Election 2023) के पहले बीजेपी (BJP) नेताओं की आपसी खींचतान सामने आने लगी है. मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajpoot) ने विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की. इस मुलाकात में इन लोगों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) की शिकायत की.इन लोगों का कहना था कि भूपेंद्र सिंह ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं.इसके अलावा सागर में भूपेंद्र से पूछे बिना कोई काम नहीं हो रहा है.


मंत्रियों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी


सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत के दौरान स्थिति यहां तक पहुंच गई कि भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने मुख्यमंत्री को यहां तक कह दिया कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री ने काफी देर तक भार्गव और राजपूत की शिकायतों को गौर से सुना. इस दौरान किसी को कमरे में नहीं आने दिया गया.शिकायतें सुनने के बाद सीएम ने भरोसा दिया कि वे जल्द ही इस मसले पर बात करेंगे.नाराज गुट का कहना है कि वो इस मलसे की काफी पहले से उठा रहे हैं. लेकिन जब उनपर ध्यान नहीं दिया गया उन लोगों ने एक साथ मुख्यमंत्री से बात की. 


सीएम से मिलने के बाद मंत्रियों के इस गुट ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की. इस दौरान इन लोगों ने दोनों नेताओं को दबाव में काम कर रहे संगठन और कार्यकर्ताओं की जानकारी दी.बुधवार को इन लोगों का बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से मिलने का कार्यक्रम है. इस गुट का कहना है कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो वे दिल्ली भी जाएंगे.


आज फिर कर सकते हैं सीएम से मुलाकात


शिकायत करने वाले सभी मंत्री भोपाल में ही रुके हुए हैं. वे बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिल सकते हैं.माना जा रहा है कि इस मामले में शिवराज कुछ हस्तक्षेप कर सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक बुधवार को इन सभी के साथ सीएम बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा संगठन के साथ सभी मंत्रियों और बड़े नेताओं की बातचीत हो सकती है.बीजेपी में इस तरह की शिकायत पहली बार सामने आई है.


ये भी पढ़ें


Watch: धीरेंद्र शास्त्री की कथा रुकवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे वकील को जज ने लगाई लताड़, दी ये वॉर्निंग