MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत का बाजार गर्म हो गया है. नेताओं की बयानबाजी और चुनौतियों को दौर शुरू हो चुका है. इस बीच भोपाल मध्य से बीजेपी के प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके सामने चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है. वहीं कमलनाथ ने इसको लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये सब फिजूल की बाते हैं और मैं इनमें नहीं पड़ता हूं.


दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान, ध्रुवनारायण सिंह ने कहा, "मुझसे पूछा गया था कि आप किसके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहेंगे तो मैंने जवाब दिया कि मैं सीधे पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहूंगा." इसके बाद ध्रुवनारायण ने राहत इंदौरी के एक शेर का हवाला दिया. उन्होंने कहा, "सिर्फ हाथों में खंजर नहीं, आंखों में पानी भी चाहिए, ऐ खुदा मुझे मेरा दुश्मन खानदानी चाहिए." 






 


ध्रुवनारायण सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि कोई इधर उधर का उचक्का मेरे सामने नहीं आए. मैं कमलनाथ जी को इनवाइट करता हूं कि वह आए वह मेरे सामने चुनाव लड़ें." बता दें कि बीजेपी ने जो प्रत्याशियों को पहली सूची जारी की है उनमें ध्रुवनारायण सिंह का भी नाम है.


वहीं बीजेपी के उम्मीदवार ध्रुवनारायण सिंह के न्योते पर कमलनाथ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "यह सब फिजूल की बातें हैं, मैं इन सब घटिया चीजों में नहीं पड़ता." यानी उन्होंने ध्रुवनारायण सिंह के न्योते को अस्वीकार कर दिया.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का भड़काऊ बयान, कहा- 'हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन...'