MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में लोगों की जिंदगी बद से बदतर हुई है.  


कमलनाथ ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री का ये दावा कि 'हम झूठ नहीं बोलते' अपने आप में एक झूठ है. सवाल ये है कि उन्हें ये सफ़ाई देने की जरूरत क्यों पड़ी. वो कह रहे हैं 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की जिंदगी बदल रही है' सच तो ये है कि बदल नहीं रही, बीजेपी राज के पिछले कई सालों में बद से बदतर बना रही है."


कमलनाथ ने आगे लिखा, "हमारा मानना है कि सवाल जिंदगी के बदलने का नहीं होता बल्कि जिंदगी के बेहतर होने का होता है. हर इंसान आगे बढ़ना चाहता है, अपनों के लिए अच्छे-से-अच्छा करना चाहता है. सरकार का काम इस कोशिश के लिए अनुकूल माहौल बनाना होता है, तरक्की के रास्ते में आनेवाली मुश्किलों को दूर करके जिंदगी को आसान बनाना होता है, अगर सरकार ईमानदारी से ये काम करे तो ये कोई कठिन काम नहीं होता है. कांग्रेस ने आजादी के बाद से हमेशा हर किसी की जिंदगी को किस तरह सच्चाई के साथ बेहतर बनाया है, इसके गवाह हर घर के बुजुर्ग और बड़े लोग रहे हैं."


पीसीसी चीफ ने आगे कहा, "कांग्रेस और बीजेपी के शासन काल में क्या अंतर है, इसे समझने के लिए आप बस ये तुलना करिये कि आप की जिंदगी दस साल पहले ज्यादा आसान थी या आज और ये भी कि आप आखिरी बार कब मन से मुस्कुराए थे."


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: एमपी में बढ़ सकती है BJP की टेंशन, जन आशीर्वाद यात्रा पर उमा भारती ने किया चौंकाने वाला दावा