Mohan Yadav Target On Congress: मध्य प्रदेश के मुरैना रोड शो करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के उस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की, जिसमें जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था. 


मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा, ''मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...कांग्रेस के नेता जिस तरह से महिलाओं के बारे में बात करते हैं वह उनके लिए डूब मरने के बराबर है. कहां गई प्रियंका गांधी जो 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की बात करती थी, अब वे अपने वर्तमान के प्रदेश अध्यक्ष से लड़ें... महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र है. उन्हें(जीतू पटवारी) अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए..."
''






'पद से इस्तीफा देना चाहिए'
सीएम मोहन यादव ने कहा, ''महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र है, इनके बड़े नेता कमलनाथ तो महिलाओं को आइटम बताते थे. दिग्विजय सिंह की भाषा में महिलाएं टंच माल था यह कांग्रेस के नेताओं की भाषा है, जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि.. उम्मीद करता हूं, कि जीतू पटवारी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, कांग्रेस को भी कड़ी कार्रवाई करना चाहिए, जो दिखे कि यह माता-बहनों की इज्जत करना जानते हैं.''


'एक परिवार के बाहर नहीं जाने देना चाहती है'
एक अन्य चुनावी सभा के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, ''अभी थोड़े दिन पहले विधानसभा के चुनाव हुए, तीन राज्य हम जीते, तीनों में से एक छत्तीसगढ़ हमने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए, विष्णु देव साय, ओबीसी वर्ग से मुझे मौका मिला और उसके बाद हमारे राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जो ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, लेकिन उल्टे कांग्रेस और समाजवादी यह बोलते तो सब रहते हैं लेकिन कभी किसी को मौका मिला तो किसी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है कि उनके घर के अलावा भी किसी को मौका मिल जाए, वह केवल घर में समेट के रखना चाहते हैं, कोई सा भी पद हो,  कोई भी सत्ता का व्यवस्था हो, केवल एक परिवार के बाहर नहीं जाने देना".


ये भी पढ़ें: खंडवा में बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद,आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार