Imarti Devi on Jitu Patwari Remark: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले एमपी कांग्रेस के प्रदेश चीफ जीतू पटवारी अपने विवादित बयानों को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता इमरती देवी ने हमला बोला है. उन्होंने एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को पद से इस्तीफा देने की मांग की है. 


एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा, ''मैं प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस को सद्बुद्धि आए. कमल नाथ, दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते रहते हैं. इन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए''.


जीतू पटवारी की टिप्पणी पर इमरती देवी की प्रतिक्रिया


बीजेपी नेता इमरती देवी ने आगे कहा, ''मैं तो SC समाज की महिला हूं. कांग्रेस एक एससी समाज की महिला के साथ इतना गलत व्यवहार कर सकती है तो ये उनके लिए अच्छी बात नहीं है. मैं तो सोनिया जी और राहुल गांधी से निवेदन करना चाहती हूं कि आपने जो प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, ऐसे प्रदेश अध्यक्ष से उन्हें इस्तीफा लेना चाहिए, जो महिलाओं के बारे में इस तरीके से बोलते हैं''.






उन्होंने ये भी कहा,  ''मैं कोई घरेलू महिला नहीं हूं. मैंने कई सालों तक राजनीति की है. मैं तीन बार मंत्री भी रही हूं. चार बार विधायक भी रही हूं. ऐसे में कांग्रेस के लोगों को इस तरीके की बात नहीं करनी चाहिए.


जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज


बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.  बीजेपी नेता इमरती देवी पर आपत्तिजनक बयान मामले में जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता इमरती देवी की शिकायत के बाद जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें:


क्या शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दे पाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा? जानें उनकी रणनीति