MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 रायफल, 5 पिस्टल और 12 बंदूक के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. एसपी मनोज कुमार राय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ शिकार करने की योजना बना रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दबिश देकर आठ लोगों को पकड़ा. उनके पास से 12 बंदूक, 3 राइफल, 5 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही.


पता लगाया जा रहा है कि अवैध हथियारों की सप्लाई कहां से होती थी और आरोपी शिकार के अलावा किस काम में इस्तेमाल करते थे. एसपी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद लाइसेंस धारियों ने हथियार जमा करा दिये थे. लेकिन टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के पास अवैध हथियार हैं. सूचना की पुष्टि के लिए जांच पड़ताल की गयी. पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि कुछ लोग शिकार खेलने और अन्य गतिविधिया संचालित करने के लिए अवैध हथियार रखे हुए हैं.


हथियारों का जखीरा जब्त, आठ गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बंदूक व्यापारी अजहर बक्श का लाइसेंस वर्ष 2005 में शासन ने निरस्त कर दिया था. लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद अजहर बक्श अवैध रूप से हथियार की बिक्री करता रहा है. शिकारी अजहर बक्श से कारतूस की खरीदारी भी करते थे. अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़े गये लोगों की पहचान हो गयी है.






आरोपियों में योगेन्द्र श्रीवास्वतव पिता राजबहादुर श्रीवास्तव निवासी जोशी कॉलोनी खंडवा, अंकित सेन पिता तरूण सेन निवासी दुबे कॉलोनी खंडवा, अशफाक पिता मेहमूद अहमद निवासी बुधवारा मस्जिद के पास खंडवा, मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद अली निवासी सिविल लाइन शांति नगर खंडवा, सिकंदर पिता रज्जाक खान निवासी मदनी थाना हरसूद, शेख वसीम पिता शेख रसीद निवासी हात्तमपुरा खंडवा, फिरोज पिता करामत खान निवासी गुलमोहर कॉलोनी खंडवा और आशीष पिता नरेश नरवाले निवासी रेल्वे हास्पिटल के पीछे खंडवा शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार आठों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. 


जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, विवादित बयान मामले में इमरती देवी ने दर्ज कराई FIR