Jabalpur News: जबलपुर में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. आरोप है कि वायरल वीडियो में युवक प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहा है. ओमती पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिल खान नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नकल करते हुए मिमिक्री कर रहा है. वीडियो में वह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल भी कर रहा है. इस मामले में ओमती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आदिल अपने मित्रों के बीच मिमिक्री कर रहा था, तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


MP Water Crisis: मध्य प्रदेश में सिर्फ कागजों पर दिख रही है योजनाएं, पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण

कर लिया गया है गिरफ्तार
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया. मैंने भी वीडियो देखा है. इसके बाद मामला दर्ज किया गया है. मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लड़के बैठे थे. इनमें से 1 लड़का प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की नकल उतारने लगा. वह उनकी मिमिक्री कर रहा था. उसके साथ बैठे दोस्तों में से एक ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद वीडियो सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आई और मामले का खुद ही संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने युवक को अरेस्ट भी कर लिया है.


MP Water Crisis: मध्य प्रदेश में सिर्फ कागजों पर दिख रही है योजनाएं, पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण