MP Crime News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एमबीए स्टूडेंट वेदिका ठाकुर हत्याकांड मामला में आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर जल्द बुलडोजर चल सकता है.जबलपुर नगर निगम ने आरोपी के परिवार को अवैध निर्माण का नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है.नोटिस में नए निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश भी दिया गया है. 


यहां बताते चले कि बुधवार 28 जून को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शन किया था.कांग्रेस ने चेतावनी दी थी कि आरोपी के घर सरकार का बुलडोजर नहीं चला तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 


नेता के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का आरोप


वहीं, प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया, "बीजेपी नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, शिवराज इवेंटबाजी में लगे रहे." कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं आरोपी प्रियांश के बचाने के लिए मामूली धारा में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक हत्यारे बीजेपी नेता के घर शिवराज मामा का बुलडोजर क्यों नहीं पहुंचा? 


वेदिका हत्याकांड में कांग्रेस की चेतावनी का असर दिखने लगा है.बुधवार को ही नगर निगम ने आरोपी प्रियांश के पिता लीलाधर को नोटिस थमाते हुए दो दिन में मकान के कागजात जमा करने को कहा है.नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 307 (दो) के तहत जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा भवन निर्माण किया का रहा है.इस संबंध में भवन-भूमि संबंधी दस्तावेज एवं स्वीकृत मानचित्र की प्रति प्रस्तुत करें.निर्माण कार्य तत्काल बन्द करें.


शिवराज सरकार की बदनामी का कारण


माना जा रहा है कि देविका हत्याकांड शिवराज सरकार के लिए बदनामी का कारण बनता जा रहा है. शासन से इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश मिले हैं. इसी वजह से अगले कुछ दिनों में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू की जा रही है.


यह भी पढ़ें: MP: युवाओं में नशे की लत को लेकर सामने आया चौंकाने वाला सर्वे, इंदौर कलेक्टर ने शुरू की विशेष मुहिम