MP Congress Candiate on PM Modi: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नाम पर मजबूत हो जाती है. यह बात बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता और प्रत्याशी भी मान रहे हैं. मंदसौर के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के मुताबिक उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर घर बैठे ही चुनाव जीत गए. इस बार वे कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं. 


मंदसौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार मंदसौर लोकसभा सीट की हवा बदली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी निष्क्रियता का लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है. 


'पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को मिल जाती है काफी मदद'
दिलीप गुर्जर ने कहा, "दो बार बीजेपी प्रत्याशी ने हर गांव जाकर वोट भी नहीं मांगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीत लिया. इस बार कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दे रही है. कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने कहा कि अफीम किसानों की कई बड़ी समस्याएं है. वे सीपीएस प्रणाली के जरिए खेती करना चाहते हैं."


कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा, "इस प्रणाली को लागू करने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश करेगी. इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने और शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का स्तर बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने यह माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी प्रत्याशियों को चुनाव में काफी मदद मिल जाती है."


'कांग्रेस को बता कर प्रचार नहीं करती BJP'
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि पार्टी अपनी रणनीति के तहत प्रचार प्रचार करती है. कांग्रेस नेताओं को बता कर प्रचार करने नहीं जाती. मंदसौर के बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर जीत दिलाने वाला है. यह बात सही है कि प्रधानमंत्री के नाम पर भाजपा सभी सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मत मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें: कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन, शहर में नाकाबंदी कर हुड़दंग मचाने वाले 99 बाइकर्स को दबोचा