Rajasthan News: राजस्थान की कोटा पुलिस लगातार अपराध को कम करने का प्रयास कर ही रही है. साथ ही लोगों को दुर्घटना से बचाने और शरारतियों को सबक सिखाने का भी प्रयास कर रही है. कोटा शहर में कई इलाके ऐसे हैं, जहां मनचलों ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. ऐसे में शिकायत के आधार पर तो कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान भी ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा रहा है. 


उप अधीक्षक राजेश टेलर (वृताधिकारी वृत प्रथम) के नेतृत्व में वृत प्रथम के दादाबाड़ी, गुमानपुरा, किशोरपुरा और जवाहर नगर पुलिस ने सीएडी सर्किल, घोड़ा वाला बाबा चौराहा, राजीव गांधी नगर और डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर अलग- अलग नाकाबंदी कर पावर बाइकर्स, पटाखे वाले साइलेंसर वाले वाहन चालकों, दस्तावेजों के अभाव में वाहन चालक, शराब पीकर वाहन चालक और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.


11 बाइकर्स के पास नहीं मिले दस्तावेज 
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि दो वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 एमवी एक्ट, 11 वाहन चालक के खिलाफ वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर 207 एमवी एक्ट और अन्य 86 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई.


पहले भी हुई है इस तरह की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमित जारी रहेगी. वहीं इससे पहले भी कोटा पुलिस अलग-अलग अभियान चलकर ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है. एक महीने पहले ही कोचिंग एरिया में अशांति फैलाने की शिकायतों के बाद कोटा पुलिस ने पावर बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाकर कई बाइकों को जब्त किया था. बता दें बाइकर्स अपनी बाइक में साइलेंसर मॉडिफाई करवाते हैं, जिससे साइलेंसर से तेज आवाज आती है और स्पार्किंग से पटाखे की तरह आवाज निकालती है.