Kite Festival In Bhopal On Makar Sankranti 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहली बार काइट फेस्टिवल (Kite Festival) होने जा रहा है. रविवार से होने वाला यह आयोजन दो दिवसीय होगा. भोपाल के एमवीएम ग्राउंड पर होने वाले इस महोत्सव में सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) भी शामिल हो सकते हैं. आयोजन के दौरान गुजरात से आए कलाकारों द्वारा बड़ी पतंग उड़ाई जाएगी. 


ये आयोजन भी होंगे
दरअसल, भोपाल जिला प्रशासन के साथ पर्यटन, खेल एवं संस्कृति विभाग द्वारा 14-15 जनवरी को एमवीएम ग्राउंड पर मकर संक्रांति महोत्सव मनाया जा रहा है. पतंग महोत्सव में तीन फीट से 30 फीट तक की पतंग आसमान में लहराएंगी. इन पतंगों पर अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी नजर आएगी. दो दिवसीय पतंक उत्सव के अलावा भी सितोलिया, सांप सीढ़ी, गिल्ली डंडा जैसे स्थानीय खेल होंगे. आयोजन के दौरान लोहड़ी, पोंगल और बिजू जैसे प्रादेशिक त्योहारों के बारे में भी बजाया जाएगा. 


गुजरात के कलाकार उड़ाएंगे बड़ी पतंग
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपालवासियों ने इन आयोजनों में शामिल होने की अपील की है. बता दें इस आयोजन में एक तरफ जहां 3 से 30 फीट तक की पतंग उड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात से आए कलाकार यहां बड़ी पतंग उड़ाएंगे. इसके अलावा एरो मॉडलिंग में नागपुर के एक्सर्पट 10 विभिन्न एरो मॉडल एयर शो, फ्लावर ड्राप और बैनर शोप करेंगे. यहां मलखंभ का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा और लोक नृत्य का भी आयोजन होगा.


युवाओं और छात्रों के लिए एरो मॉडलिंग, एरो नॉटिक साइंस पर प्रशिक्षण और लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन होगा. बता दें हिंदुओं के पवित्र त्यौहार मकर संक्रांति को लेकर संशय की स्थिति है. क्योंकि मकर संक्रांति को लोग  अक्सर14 जनवरी को मनाते हैं,  लेकिन इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. 


ये भी पढे़ं- Chhindwara News: अयोध्या भेजी जाएगी राम नाम पत्रक, सांसद नकुलनाथ बोले- 'छिंदवाड़ा राम नाम लेखन में रचेगा इतिहास'