Ramlala Pran Pratishtha: सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया की मारूति नंदन सेवा समिति छिंदवाड़ा में 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस श्रीराम महोत्सव समिति छिंदवाड़ा और पांढुरना जिले के सभी मंदिरों में राम नाम पत्रक वितरित कर रहे हैं जिसमें श्रद्धालु राम नाम लिखेंगे. आयोजन समिति इस राम नाम पत्रक को अयोध्या भेजेगी. इस आयोजन में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को राम नाम पत्रक बांट रहे हैं और राम नाम लेखन का आग्रह कर रहे हैं.


विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने मारूति नंदन सेवा समिति के माध्यम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य राम कथा और पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण का आयोजन करवाया गया था.


समिति के आनंद बख्शी ने बताया कि नगर के ऊंटखाना पुलिस लाइन में 1874 में अयोध्या के राजा श्रीराम के मंदिर की स्थापना हुई थी, तब से क्षेत्र के भक्तगणों की मंदिर में अपार आस्था है. नियमित पूजन-अर्चन व धार्मिक अनुष्ठान यहां निरंतर होते हैं, इसी कड़ी में संकट मोचन भगवान हनुमान जी के भक्त सांसद नकुलनाथ ने इस प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की. सर्व कल्याण की कामना की.


साथ ही मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा जिले में आयोजित 21 दिवसीय भव्य श्रीराम महोत्सव के आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने हाथों से पवित्र राम नाम पत्रकों में 108 बार प्रभु श्रीराम के नाम का लेखन करने के उपरांत पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ उन्हें आयोजन समिति के सदस्यों को सौंपा.


विदित हो कि जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी विकासखंडों में श्रीराम महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सिद्ध सिमरिया धाम में दो दिव्य कथाओं के आयोजन के पश्चात अब जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ श्रीराम महोत्सव मनाया जा रहा है और प्रतिदिन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर धार्मिक आयोजनों व अनुष्ठानों का क्रम जारी है.


(छिंदवाड़ा से सचिन पांडे)


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी, उदयपुर से अयोध्या तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग और रूट