Happy Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि देशवासियों समय कठिन है, चुनौती बड़ी है, लेकिन कांग्रेस इन सब के बीच खड़ी है. कमलनाथ ने लिखा कि देश की आजादी के बाद पहली बार देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती देने वाली ताकतें तेजी से सक्रिय हो गई है.


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय प्रदेशवासियों, गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूं तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है लेकिन इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा है क्योंकि जब से देश आजाद हुआ है तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती देनेवाली ताक़तें इतनी सक्रिय नहीं हुईं, जितनी अब हुईं हैं. 


'अब हमें इन्हें हराना है'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिए संदेश में लिखा कि हमारे देश की अनूठी ख़ासियत ये है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामर्थ्य रखता है और जीतता भी है. हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताक़तों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताकतों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे. आखिरकार उनको हराएंगे भी.


देशवासियों को दिया यह वचन
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने देशवासियों को वचन देते हुए लिखा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए-बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है. ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है. समय कठिन है और चुनौती बड़ी है, लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है और जीतेगी भी. हर देशप्रेमी के हृदय में, हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे.


यह भी पढ़ें: Bihar Caste Survey Report: जातीय गणना पर दिग्विजय सिंह ने बिहार सरकार को दी बधाई, कहा- एमपी में भी कराएंगे सर्वे