Bihar Caste Survey Results: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बिहार सरकार को जातीय जनगणना के लिये बधाई दी है. साथ ही कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो जातीय गणना कराई जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना (Bihar Caste Based Survey) की रिपोर्ट सोमवार (02 अक्टूबर) को जारी की गई है. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बैठे विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है. मालूम हो, जातिगत गणना के लिए बिहार में बवाल की स्थिति बन गई थी. यह मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था.


जानकारी के लिए बता दें कि पीसीसी चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी चुनाव से पहले एमपी की जनता को कुल 11 गारंटियां दी हैं, जिनमें से एक दावा जातीय गणना कराने का भी है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को वचन दिया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां भी बिहार की ही तरह जातीय गणना कराई जाएगी. इसके अलावा ओबीसी आरक्षण और किसानों के मुकदमे वापस लेने जैसे वादे भी किए गए हैं.


जनता की आर्थिक स्थिति का भी चला पता 
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था. सभी 9 दलों की सहमति से फैसला लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से यह गणना कराएगी. 02 जून 2022 को परिषद से इसकी स्वीकृति मिल गई. फिर बिहार सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई. गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिल गई है. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- 'वो झूठ की गारंटी देते हैं'