Mahashivratri 2024 Puja: महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने उज्जैन और खजुराहो के प्रसिद्ध शिव मंदिरों (Shiv Mandir) में जलाभिषेक किया. सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले उज्जैन के महाकाल (Mahakal Mandir) मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. सीएम मोहन यादव इस दौरान पीले रंग की धोती और गमछा पहने नजर आए. इसके बाद उन्होंने उज्जैन के ही हाटकेश्वर मंदिर में पारद शिवलिंग का दर्शन-पूजन किया. पूजा करती हुई तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. 


सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को खुजराहो का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्षद डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद थे. मंदिर से बाहर निकलते हुए उन्होंने आम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. 






सुबह-सुबह परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम 
सीएम मोहन यादव ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद 'एक्स' पर तस्वीरें भी शेयर की हैं और आम जनता के लिए शुभकामना संदेश भी जारी किया है. उन्होंने लिखा, ''ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. आप सभी को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.''


उज्जैन के हाटकेश्वर मंदिर में भी की पूजा
वहीं, हाटकेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ''आज उज्जैन स्थित हाटकेश्वर मंदिर में पारद शिवलिंग के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हाटकेश्वर महादेव के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा एवं कल्याण का आगमन हो. || हर हर महादेव ||'' बता दें कि सीएम मोहन यादव उज्जैन के रहने वाले हैं और उनकी भगवान महाकाल में गहरी आस्था है. वह अक्सर महाकाल मंदिर की भस्म आरती श्रृंगार दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Article 370: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'आर्टिकल 370', CM मोहन यादव ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील