Kubereshwar Dham Sehore: सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है. पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं. शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार (8 मार्च) को लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे, तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर कथा का श्रवण किया. आज भोपाल संभागायुक्त ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा.


बता दें, सीहोर जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 से 13 मार्च तक शिवपुराण कथा का आयोजन होना है. आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा है. आयोजन के लिए यहां चार लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम बनाए गए हैं. स्थिति यह है कि बड़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से डोम में जगह कम पड़ गई. कथा को लेकर प्रशासन भी खासा अलर्ट है और इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर कथा स्थल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. 


पूर्व सीएम ने किया कथा का श्रवण
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचें. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचें. पिछले वर्ष हुई कथा के दौरान भारी भीड़ के चलते शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा था, लेकिन आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुबेरेश्वर धाम पहुंचे. 


संभागायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा सुनने आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भोपाल संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने जायजा लिया. कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. 


कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान क्राउड मैनेजमेंट से लेकर आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम परिसर में बनाए गए कथा पंडाल, भोजनशाला, मंदिर परिसर, अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल और यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


चिकित्सक स्टॉफ से ली जानकारी
संभागायुक्त डॉ शर्मा ने हेल्थ सेंटर में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने इस आयोजन की व्यवस्था में ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे सेवाभाव से अपनी दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को बेहतर और सुचारु रूप से संचालन के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें: MP News: 'पहले 400 से 1200 करते हैं और फिर...', गैस के दाम घटाने पर दिग्विजय सिंह का केंद्र पर हमला