Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के परिसर की तस्वीर आने वाले ढाई महीनों में बदल जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन का दावा है कि जब श्रद्धालु बदला हुआ स्वरूप देखेंगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में दूसरे चरण का विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. 


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर कई बड़े और सुविधाजनक इंतजाम किए जा रहे हैं. 31 अगस्त तक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और आवागमन की व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक हो जाएगी. श्रद्धालु बारकोड के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद मंदिर परिसर में 40,000 श्रद्धालुओं को एक ही समय पर रोका जा सकेगा. इससे दर्शन को लेकर मंदिर परिसर के आसपास की आपाधापी समाप्त हो जाएगी. 


2000 कमरों की धर्मशाला होगी तैयार
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि सिंहस्थ महापर्व के पहले मंदिर परिसर के समीप 2000 कमरों की एक सर्व सुविधा युक्त होटल तैयार की जाएगी जो कि धर्मशाला के रूप में कम खर्च में श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मुहैया कराएगी. इससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था पर भी आमूलचूल परिवर्तन होगा. उन्होंने बताया कि धर्मशाला के लिए स्थान भी चयनित कर लिया गया है.


16000 श्रद्धालु ही गर्भगृह से लेते हैं आशीर्वाद
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक जब आम दिनों में श्रद्धालुओं का प्रवेश गर्भ गृह में कराया जाता है, उस दौरान यदि सुचारू रूप से दर्शन व्यवस्था चलाई जाए तो 1 दिन में 16000 श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश कर पाते हैं जबकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,00,000 के लगभग होती है. ऐसी स्थिति में मंदिर में सभी भक्तों को गर्भ ग्रह से दर्शन कराना मुमकिन नहीं है उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बताया कि यदि सभी के दर्शन बाहर से हो तो व्यवस्था और भी बेहतर हो सकती है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि है पूरा फैसला मंदिर समिति के हाथ में होता है. 


फाइव स्टार होटलनुमा प्रतीक्षा गृह
कलेक्टर के मुताबिक महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना में पैसों की कोई कमी नहीं है. मंदिर के निर्माण कार्यों में शिव भक्त भी बढ़-चढ़कर दान राशि देने को तैयार है. एक शिव भक्त ने तो मंदिर परिसर में फाइव स्टार होटल की तरह प्रतीक्षालय बनाने की स्वीकृति दे दी है. यह प्रतिक्षालय भी श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा. 


यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में ऐसा बदमाश बंदर जिसके सिर पर 21 हजार का इनाम! पकड़ने के लिए लगाने पड़े ड्रोन