MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक उत्पाती बंदर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. इस उत्पाती बंदर ने अब तक आठ बच्चों सहित 20 लोगों को दांतों से काटकर घायल कर दिया था. इस बंदर से आम जनता और प्रशासन इतना परेशान थे कि उसे पकड़ने वाले पर नगर पालिका अध्यक्ष ने 21 हजार रुपये का इनाम तक रख दिया था. आखिरकार उज्जैन से आई टीम ने बंदर को धरदबोचा.


बता दें, बीते कुछ दिनों से राजगढ़ में एक उत्पाती बंदर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था. यह बंदर अचानक से लोगों की छत पर पहुंचता और हमला कर देता था. इस बंदर को पकडऩे के लिए नगर पालिका का अमला लंबे समय से प्रयासरत था, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लग रही थी.


नपाध्यक्ष ने रखा इनाम
बंदर से नगर पालिका का अमला इतना परेशान हो गया था कि राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू को बंदर के सिर पर इनाम रखना पड़ा था. बंदर को पकडऩे के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने 21 हजार रुपये का इनाम रखा था, इसके बावजूद बंदर लोगों के हाथ नहीं आ रहा था.


कलेक्टर से मिले नागरिक
बंदर से परेशान हो चुके नागरिकों ने आखिरकार एक दिन पहले ही कलेक्टर से मुलाकात की. इसके बाद नगर में लाउड स्पीकर से ऐलान कराया गया कि बंदर नजर आए तो इसकी जानकारी तुरंत दें. वहीं उज्जैन से पांच सदस्यीय विशेष टीम बुलवाई गई, तब कही जाकर बंदर हाथ लग सका.


ड्रोन से की निगरानी
बता दें बंदर को पकड़ने के लिए उज्जैन से आई पांच सदस्यीय टीम ने बंदर को पकडऩे के लिए ड्रोन का सहारा लिया. ड्रोसन से बंदर की सर्चिंग की गई, जिसमें बंदर संस्कृति होटल के पास नजर आया. यहां से भी बंदर भाग गया. विवेकानंद स्कूल के पास पहुंचा, जहां स्टेशन ने टीम ने दो शॉट गन मारा, जिससे बंदर बेहोश हो गया. फिलहाल बंदर को राजगढ़ वन विभाग की निगरानी में रखा है.


यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसल, PMO ने नहीं दी मंजूरी, जानें क्यों