Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग बहनों की मौत हो गई. दोनों अपने घर के पास खेलते समय नाले में गिर गई थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि हादसा सोमवार शाम गांव आला उमरोद में हुआ .
छोटी बहन को बचाने के लिए नाले में कूदी बड़ी बहन
पुलिस ने बताया की 7 वर्षीय पूनम और उसकी 5 वर्षीय बहन आयुषी अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आय़ुषी नाले में गिर गई. जिसके बाद बड़ी बहन पूनम भी अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए नाले में कूद गई. वहीं दोनों बच्चियों को डूबता देख उनके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया. अधिकारी ने बताया कि बाद में कुछ गांवों के लोगों ने दोनों बच्चियों को नाले से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूमों का शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृत बच्चियों के शव उनके परिजनो को सौप दिए हैं. वहीं मासूमों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वे यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी बेटियां अब इस दुनिया में नहीं रही. वहीं गांव में भी बच्चियों की मौत से मातम पसरा है.
Madhya Pradesh News: शिवराज ने पीएम मोदी को बताया सुपर ह्यूमन, ईश्वर का अंश बताते हुए कह दी बड़ी बात