मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रिक्रूटमेंट 2022 को लेकर एक जरूरी नोटिस प्रकाशित किया है. इस नोटिस में स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड परीक्षा की तारीखों के संबंध में जानकारी दी गई है. नोटिस में बताया गया है कि एमपी हाईकोर्ट की स्टेनोग्राफर ग्रेड टू, स्टेनोग्राफर ग्रेड थ्री और असिस्टेंट ग्रेड थ्री परीक्षा का आयोजन कब होगा और इनके लिए एडमिट कार्ड किस तारीख से उपलब्ध हो जाएंगे.


एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2022 के दिन किया जाएगा. यही नहीं वे कैंडिडे्स जिन्होंने एमपी हाईकोर्ट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 12 फरवरी से परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.


इन जिलों में होगी प्री परीक्षा –


एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के इन सात जिलों में किया जाएगा. जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, सतना और उज्जैन.


जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इस आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं – mphc.gov.in


इतने पदों के लिए होगी परीक्षा –


आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपीएचसी ने 1255 स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन्हीं पदों के लिए प्रवेश-पत्र रिलीज किए जाएंगे जिन्हें डाउनलोड करने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.


इन विषयों से आएंगे प्रश्न –


एमपीएचसी के इन पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. जीके और जीएसस, मैथ्स और रीजनिंग, जनरल हिंदी, इंग्लिश नॉलेज, कंप्यूटर नॉलेज. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी. जो प्री परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें:


Punjab Job Alert: पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4161 पदों के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन 


MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ