MP Covid-19 News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,243 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,73,744 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


राजधानी में आए सबसे अधिक मामले
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 814 और भोपाल में 1,334 नए मामले सामने आये. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.


राज्य में हैं 56,294 कोरोना के एक्टिव केस 
अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 56,294 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10,552 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,06,826 लोग मात दे चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 1,59,967 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,97,37,803 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.


पिछले महिने कोरोना से 83 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते महीने 1 जनवरी से 30 जनवरी के बीच 83 मौतें दर्ज की गई थी. विश्लेषण द्वारा यह पता चला कि 96 प्रतिशत मरीज जिनकी मौत कोरोना के कारण हुई है उनको पहले से किसी प्रकार की बीमारी थी वहीं आंकड़ों में यह भी पता चला है कि 50% से अधिक कोरोना से मरने वाले मरीजों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी. जबकि सबसे कम उम्र का मृतक पांच दिन का शिशु था, जिसकी 20 जनवरी को ग्वालियर जिले में मृत्यु हो गई थी.


यह भी पढ़ें-


'कमर पर मारा, बिजली के झटके दिए', अगवा किशोर के पिता का चीनी सेना पर टॉर्चर का आरोप, Modi सरकार से ये बोले BJP सांसद


UP Election 2022: बजट को लेकर आप नेता संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, मनहूस पार्टी बताते हुए लगाया ये आरोप