Rajgarh News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को कथित रूप से एक साथ देख लिया, जिसके बाद व्यक्ति ने दोनों को पेड़ से बांध कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सुठालिया थाना (Suthalia Police Station) क्षेत्र के खनौटा गांव (Khanota) में शनिवार को हुई. इसकी घटना की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दी, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई.

पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बातसुठालिया पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने रविवार को इस घटना के संबंध में बताया कि, "खनौटा गांव के एक खेत पर महिला-पुरुष को बंधक बनाकर मारपीट करने की शिकायत मिली थी." उन्होंने इस मामले में आगे बताया कि, "जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां हमें यह दोनों पीड़ित मिले, जिन्हें हम थाने लाए."

MP News: शिवराज सरकार का कुपोषित बच्चों के हित में फैसला, आंगनबाड़ी पोषण वाटिका की फल- सब्जियां बाजार में नहीं बेची जाएंगी

अभी तक मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारीथाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने कहा कि, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस महिला के पति सहित दो लोगों ने इन दोनों को पेड़ से बांधा और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने घटना के संबंध में आगे कहा कि, "पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और विस्तृत जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

महिला और प्रेमी ने पुलिस को बताया अज्ञात लोगों ने की है पिटाईइस घटना में पीड़ित महिला के प्रेमी का नाम संतोष है. जब वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया, तो उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जहां उसने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने दोनों को छुड़ाया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बाद में पुलिस जांच में उनकी सच्चाई सब के सामने आगई.

यह भी पढ़ें:

Mahashivratri 2022: उज्जैन के महाकाल मंदिर में धरती फाड़कर प्रकट हुए थे भोलेनाथ, राक्षस से की थी भक्तों की रक्षा, जानें मंदिर का इतिहास