Indore: इन्दौर के बाणगंगा क्षेत्र के राजपुताना ढाबे पर रविवार रात क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने बड़ी छापेमारी करते हुए सेक्स  रैकेट (Sex Racket)  का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 7 लड़कियां और 8 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पिछले कई महीनों से चल रहे इस अवैद्य धंधे के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी. 


इन्दौर की क्राईम ब्रांच को बीते काफ़ी दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रह थी की बाणगंगा थाना क्षेत्र के बरौली टोल नाके के पास राजपुताना ढाबे पर भोजन के साथ साथ ही जिस्म परोसने के गोरखधंधा भी किया जा रहा है. जिसकी सूचना पर इन्दौर क्राईम ब्रांच ने रविवार रात दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.


7 युवती और 8 युवकों को किया गिरफ्तार
वहीं बाणगंगा थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस व क्राईम ब्रांच की कार्यवाई में पुलिस ने 07 लड़कियों ओर 08 युवकों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़ाई गई युवतियों में अधिकतर  इंदौर ओर आसपास के क्षेत्रों की है जो एक महिला के बुलाने पर आती थी. फिलहाल पुलिस ने सभी के पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्यवाई कर जांच पड़ताल में जुट गई है.




बता दें इंदौर में इसके पहले भी क्राइम ब्रांच द्वारा कई ऐसे ढाबों ओर स्पा सेंटर का खुलासा करते हुए कार्यवाई की जा चुकी है. जहां बड़े पैमाने पर देहव्यपार का करोबार चल रहा था. अब बाणगंगा क्षेत्र में कार्यवाई की है जहाँ कई महीनों से राजपुताना ढाबे पर इस गोरखधंधे का कारोबार किया जा रहा था.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका के द्वारा उठाया गया पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा, जानें पूरा मामला


Ukraine-Russia News: जमा देने वाली ठंड में 24 घंटे खड़ा रहा भोपाल का छात्र, आखिरकार पोलैंड ने बॉर्डर खोल दी एंट्री