Indore: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है इस बीच कई भारतीय छात्र यूक्रेन बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. इंदौर में एक परिवार ने छात्रों को सकुशल वापस भारत लाने की गुहार सांसद शंकर लालवानी को पत्र लिखकर लगाई है. दरअसल यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र विभोर शर्मा की माँ ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी को लिखा पत्र लिखा है. की जो यूक्रेन में रोमानिया के सीमा के नजदीक में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया में प्रवेश हेतु विदेश मंत्रालय हेतु आवेदन पत्र दिया जाए.


पत्र लिख छात्र की मां ने मांगी मदद
पत्र में कामिनी शर्मा द्वारा सांसद शंकर लालवानी को लिखा पत्रमें कहा गया है कि उनका बेटा विभोर शर्मा यूक्रेन टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. और इस वक्त रोमानिया देश की सीमा में माइनस डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भूखा प्यासा फंसा हुआ है. मेरे बेटे विभोर को रोमानिया देश में किसी शेल्टर हाउस में शरण दिलवाने की कृपा करें क्योंकि ठंड अधिक होने से बेटा बीमार हो सकता है. 2 दिन से भूखा प्यासा भारत आने के लिए बॉर्डर पर खड़ा है कृपया मेरे बेटे सहित वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद करें हम आपके जीवन पर्यंत आभारी रहेंगे.




सांसद ने विदेश मंत्रालय में करवाई बात
वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा पत्र मिलने के बाद रविवार सुबह छात्र के परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने उनकी माता जी से बाकी और विदेश मंत्रालय को फोन लगाकर छात्र की माँ कामिनी शर्मा की की भी मंत्रालय के अधिकारी से बात कराई उन्होंने आश्वासन दिया गया की छात्र को सकुशल भारत लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Indore News: ढाबे में छापेमारी कर इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 युवक और 7 युवतियों को किया गिरफ्तार


Ujjain Mahakal: महाशिवरात्रि के अगले दिन दूल्हे के रूप में दर्शन देते हैं भगवान महाकाल, दोपहर में होती है भस्म आरती