Indor Rain News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भारी बारिश के बाद उफनाई चोरल नदी में शुक्रवार रात एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बह गया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूबे की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया.


पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ, जब उफनाई चोरल नदी का पानी पुलिया पर आने के बावजूद एसयूवी को वहां से गुजारने की कोशिश की गई.


चौधरी के अनुसार, हादसे के वक्त एसयूवी में राज्य की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश (19), तेजस (24) और माल्या नाम के व्यक्ति सवार थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचाया.


पूर्व मंत्री के बेटे को आती थी तैराकी
चौधरी ने बताया, "बघेल के बेटे यश को तैरना आता है, लेकिन वह नदी के तेज बहाव में फंस गया. यश किसी तरह एक पेड़ की टहनी पकड़ने में कामयाब हो गया. हमने कई प्रयासों के बाद रस्सी फेंककर उसे बचाया." इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार शाम से जारी भारी बारिश के बाद इंदौर शहर के कई इलाकों में जलजमाव से जन-जीवन बेहाल हो गया है.


लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा
इंदौर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने बताया कि शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है.


आज बेहद भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर शहर में 171 मिलीमीटर (6.73 इंच) बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात, इंदौर-नर्मदापुरम में स्कूलों की छुट्टी