Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में हुई तेज बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नर्मदा नदी में बने बरगी डैम के सात गेट शुक्रवार को खोल दिए गए. इस बीच इंदौर, सिवनी और नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों में आज छुट्टी का एलान कर दिया गया है.


उधर, खंडवा में भी नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इस बीच ओंकारेश्वर में कल देर रात ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट खोलने का फैसला लिया गया. वहीं प्रदेश के जबलपुर नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम और खंडवा जिले के नर्मदा किनारे बसे शहरों एवं गांवों में बाढ़ के हालात हैं.


बता दें कि मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में बाढ़ के हालात जैसे हालात बनने के बाद प्रशासन को अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, विदिशा, खंडवा, सागर, टीमकगढ़, बालाघाट, मंडला, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर देवास, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर, धार और झाबुआ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
इसके अलावा मध्य प्रदेश छतरपुर, कटनी, सतना, डिंडोरी, अशोक नगर पन्ना, शिवपुरी, दतिया, उमरिया, सतना, सीधी, दमोह, श्योपुर, गुना, भिंड और नीमच में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


एमपी में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई. यहां एक जून से अब तक 45.78 इंच बारिश हो चुकी है, दूसरे नंबर पर सिवनी जहां 40.82, जबकि तीसरे नंबर पर डिंडोरी-जबलपुर है, जहां 40 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है. अनूपपुर, छिंदवाड़ा में बारिश का आंकड़ा 38 इंच तक पहुंच गया है. इंदौर में 35.78 इंच, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में 35 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.


ये भी पढ़ें


MP Rain: भारी बारिश के चलते इंदौर और सिवनी में कल बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन का फैसला