Jabalpur Election Voter List: अब जबलपुर (Jabalpur) में सांसद (MP), विधायक (MLA) या दूसरे पदों के लिए चुने जाने प्रतिनिधियों के चुनाव में महिलाओं की भूमिका ज्यादा होगी. इस बार जबलपुर की वोटर लिस्ट में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा बढ़ी है. यहां मतदाता सूची (Voter List) के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का लिंग अनुपात 945 से बढ़कर 952 हो गया है यानी प्रति एक लाख पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिलाओं की संख्या 700 बढ़ गई है. माना जा रहा है कि इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी.


आजकल नेता अक्सर आधी आबादी यानी महिलाओं के हक की बात करते है. अब निर्वाचन आयोग के प्रयासों से सचमुच में उनका यह हक मजबूत हुआ है. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग ने लिंग अनुपात बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया था. यही वजह है कि जबलपुर जिले में एक हजार पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 945 से बढ़कर 952 हो गई है


घर-घर सर्वे कर सूची में जोड़ा गया पात्र महिलाओं का नाम 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में लिंग अनुपात 945 था. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची में पात्र महिलाओं के नाम जोड़ने की गई कवायद की वजह से, 26 दिसंबर को जारी सूची में महिला पुरुष मतदाता लिंग अनुपात बढ़कर 952 हो गया है.


इसी प्रकार जिले में जनसंख्या के अनुपात (EP Ratio) में मतदाताओं की संख्या भी करीब 1.39 फीसदी बढ़ गई है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय 9 नवंबर को ईपी रेशियो 63.30 फीसद था. अब 26 दिसंबर में यह आंकाणा बढ़कर 64.69 फीसदी हो गया है.


मतदाता सूची में थर्ड जेण्डर के नाम जोड़ने लगाया जाएगा विशेष शिविर
निर्वाचन आयोग ने थर्ड जेण्डर के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जिले में विशेष शिविर लगाने का निर्णय भी लिया है. ये शिविर उन स्‍थानों पर लगाये जायेंगे जहां थर्ड जेण्डर के मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे शिविरों के आयोजन की शुरूआत नए साल में 5 जनवरी के बाद की जायेगी.


यह भी पढ़ें:


MP HSTET 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें क्या है क्वालिफाइंग मार्क्स समेत पूरी डीटेल