Guna Incident Update: गुना में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोन के इलाके में शिकारी काला हिरण का शिकार करने आए थे. काला हिरण का गोश्त भतीजी के निकाह में परोसा जाना था. आरोन पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काला हिरण का शिकार के लिए रुके हुए हैं. सूचना पाकर शिकारियों को जंगल में घेरने पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखकर शिकारियों ने हमला कर दिया. शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.


मेहमानों के लिए काला हिरण का शिकार


शिकारियों की गोली से एक एसआई और 2 सिपाहियों की मौत हो गई. मरनेवाले पुलिसकर्मियों में SI राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव शामिल हैं. तीनों पुलिसकर्मियों के शव जिला अस्पताल लाए गए हैं. पुलिस टीम में शामिल ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. घटना शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. खुलासा हुआ है कि शिकारियों ने बारातियों का स्वागत करने के लिए काले हिरण और मोर का शिकार किया था. दरअसल, पुलिस फायरिंग में मारे गए नौशाद की भतीजी का आज निकाह था. मेहमानों को मीट परोसने के लिए शिकारियों ने काले हिरणों का शिकार किया था. रात में लाते समय शिकारियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में नौशाद नाम का आरोपी मारा गया और तीन पुलिसकर्मियों ने भी शहादत प्राप्त की.


Sidhi Crime News: पहले मामा की काटी गर्दन फिर कुल्हाड़ी और कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा भांजा


3 पुलिसकर्मियों की हत्या में बड़ा खुलासा


घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हुए. SP राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी. बदमाशों की घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थी. शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे. पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस शिकारियों की मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शिकारियों के पास से पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए गए हैं. घटना के बाद शिवराज सिंह ने ग्वालियर रेंज के आईजी को हटा दिया है.
Singrauli News: सिंगरौली में संदिग्ध अवस्था में घर की छत से मिला महिला का शव, पति और बच्चों से अलग रहती थी मृतका