Neha Singh Rathore Angry On BJP : "एमपी में का बा" गणों से सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल करने वाली गायिका नेहा सिंह राठौड़ इन दोनों बीजेपी नेताओं के निशाने पर है. बीजेपी नेताओं द्वारा एक फोटो वायरल करते हुए नेहा सिंह राठौड़ पर तंज कसा जा रहा है. हालांकि नेहा सिंह राठौड़ ने भी स्पष्ट के दिया है की फोटो में कुछ गलत नहीं है जो उनके साथ उन्हें संभाले हुए हैं, वे उनके पति है. 


गायिका नेहा सिंह राठौड़ पिछले दिनों चुरहट गई थी. उन्होंने यहां पर अपनी प्रस्तुति भी दी थी. इस प्रस्तुति के बाद उनकी मुलाकात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह से हुई. अजय सिंह और उनके बीच अभिवादन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खास तौर पर यह फोटो बीजेपी के नेताओं के अकाउंट से वायरल हो रही है. बीजेपी के एक नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "नारी सम्मान करते और कराते कांग्रेस के नेता". 


इस तंज के जरिए नेहा सिंह राठौड़ पर भी निशाना साधा गया. दरअसल फोटो में नेहा सिंह राठौड़ एक मंच पर खड़े होकर अजय सिंह का अभिवादन स्वीकार कर रही थी, इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने उनकी कमर पर हाथ रखकर उन्हें संभाले रखा था. इसी फोटो पर बीजेपी के कई नेताओं ने तंज कसा. हालांकि नेहा सिंह राठौड़ उन्हीं की भाषा में जवाब भी दे दिया. 


गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने दिया यह जवाब
गायिका ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर अपना जवाब भी वायरल कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि वे जानती है कि बीजेपी के नेता नारी का बहुत सम्मान करते हैं, इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ है. उन्होंने आगे लिखा कि अस्थाई मंच पर उन्हें पीछे से जिस व्यक्ति ने संभाल रखा था, वे उनके पति हिमांशु है. नेहा ने लिखा कि यह सुनकर उन नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया होगा जो तस्वीर को लेकर तंज कस रहे हैं. 


सत्ता के खिलाफ जनता की आवाज उठाती है गायिका
गायिका नेहा सिंह राठौड़ एमपी के पहले यूपी में भी कई व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए अपने गाने वायरल कर चुकी है. इन दिनों उनके निशाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है. उनके "एमपी में का बा" के कई पार्ट भी वायरल हो चुके हैं.


कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नेहा सिंह राठौर के गानों को लगा रखा है, जबकि नेहा सिंह राठौड़ ने एक चैनल को साक्षात्कार के दौरान कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत कोई दुश्मनी नहीं है, वे तो केवल सत्ता के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करती है. उन्हें राजनीतिक दलों से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी व्यक्तिगत टिप्पणी करने की बात से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव परिणाम सबसे बड़ा प्रमाण पत्र होता है.


ये भी पढ़ें: MP News: 'भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा...', खंडवा में धीरेंद्र शास्त्री ने किया हिंदू राष्ट्र का आह्वान