Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक शख्स ने कार में जहर खाकर सुसाइड कर लिया. जहर खाने से पहले शख्स ने अपनी पत्नी को वीडियो मैसेज भेजा था. शख्स ने मैसेज में कर्ज से परेशान होने की बात कही. साथ ही पार्टनरशिप के बाद भी पेमेंट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार (10 मई) को ही मृतक के बेटे की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.


पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि आनंद विहार स्कूल के नजदीक कार में एक शख्स ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो एक कार खड़ी थी, जिसकी पिछली सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलबड़ निवासी 52 वर्षीय राधेश्याम सेन के रूप में हुई.


बताया जा रहा है कि राधेश्याम सेन ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले अपनी पत्नी नीता सेन को वीडियो मैसेज भेजा था. शख्स ने मैसेज में खुद को सॉरबिन नामक कंपनी में 2003 के बाद पार्टनरशिप दिए जाने के बात कही, इसके बावजूद हिस्सेदारी नहीं मिलने का आरोप लगाया है.


वीडियो में शख्स ने क्या कहा?
वीडियो में शख्स ने अपने बच्चों को कर्ज से मुक्त कराए जाने की बात कही. साथ ही ऐसे उद्योगपतियों को सजा दिए जाने की बात कही है. वीडियो में राधेश्याम सेन ने कहा कि 'कंपनी में पार्टनरशिप के बाद 2021 तक पेमेंट नहीं किया गया. साल 2022 में कंपनी के संचालकों ने 15 लाख रुपये देकर चुप करा दिया और कहा कि आगे कार्रवाई नहीं करोगे. इसकी शिकायत रातीबड़ थाने में करनी पड़ी.' 


पुलिस के अनुसार राधेश्याम सेन के बेटे ने 10 मई को पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि पत्नी नीता सेन ने मैसेज की जानकारी अपने बच्चों को दी थी, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई.



MP: जबलपुर में बेखौफ बदमाश! पुलिस से शिकायत करने पर गुंडों ने की युवक के घर पत्थरबाजी, सामने आया वीडियो