MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन किया है. आप के नेता कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. ऐसा नजर आ भी रहा है. जहां कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ 'आप' के नेता नजर आ रहे हैं. 'आप' दिल्ली और पंजाब में अच्छी और मजबूत स्थिति में है. लेकिन, अन्य राज्यों की बात करें तो पार्टी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.


मध्य प्रदेश में भी कुछ यही हालत है. जहां पर 'आप' ने एक भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. लोकसभा चुनाव से दूर हो गई इस पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के नेताओं को समर्थन देने का प्लान बनाया और इस पर काम किया. इंडिया गठबंधन की नीतियों के तहत पार्टी ने अन्य राज्यों में सीटों का बंटवारा किया लेकिन मध्य प्रदेश में मजबूत स्थिति में न होने की वजह से पार्टी ने एक भी सीट अपने लिए नहीं मांगी. ऐसे में आप पूरी तरह कांग्रेस को समर्थन देने के मूड में उतरी हुई हैं.


विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी AAP
'आप' ने विधानसभा चुनाव में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसलिए यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अब अपने प्रत्याशी उतारने से बच रही है. राजगढ़ लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर पिछले दिनों 'आप' की ओर से ममता मीना ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.


कांग्रेस प्रत्याशियों की सभाओं में नजर आ रहे हैं AAP नेता
इधर खजुराहो की बात करें तो कांग्रेस ने खजुराहो की सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी थी. मगर समाजवादी पार्टी को उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के कारण इंडिया गठबंधन दूसरे उम्मीदवार को समर्थन दे रहा है. वहीं इंदौर की बात करें तो यहां के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम की सभाओं में अब 'आप' के नेता कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.


इंदौर में तो कुछ नेता ऐसे हैं, जिन्होंने 'आप' को केवल कांग्रेस और बीजेपी के विरोध में आकर अपना समर्थन दिया था, लेकिन अब जब 'आप' ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है तो ऐसे में उनके लिए उसके लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं. बता दें कि दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और AAP के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है.


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: वोट दीजिए और फ्री में उठाइए इंदौरी पोहे-आइसक्रीम का लुफ्त, 56 दुकानों की अनोखी पहल