MP Rain Forecast: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 24 अप्रैल) से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 24, 25 और 26 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर सहित 35 जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में ऐसा सिस्टम है. प्रदेश के कई जिलों में बीते 5 दिनों से बारिश हो रही है, जबकि आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा और अगले दो दिन भी बारिश की प्रबल संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में एमपी के 35 जिलों में बारिश हो सकती है, इस दौरान हवा आंधी के साथ ओले भी गिरेंगे.


कब कहां बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार आज 24 अप्रैल को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश की संभावना है. 


जबकि कल 25 अप्रैल को भोपाल, हरदा, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुुर्णा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, सागर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में बारिश होगी. 


इसी तरह 26 अप्रैल को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहन, पन्ना, सतना और रीवा जिले में बारिश की संभावना है.


Lok Sabha Election 2024: 'हे बजरंगबली तोड़ झूठो की नली', दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात?