बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते थे राजनीति बहुत कुछ करवाती है जिस आदमी का खुद का धर्म हिंदू ना हो जिसका खुद का सनातन से कोई वास्ता न हो राहुल गांधी की माताजी का धर्म भी सनातन नहीं है ना हिन्दू है ना ही उनके पिता का धर्म हिंदू है और ना सनातनी से कोई वास्ता है लेकिन आजकल राहुल गांधी सनातन के ऊपर ज्ञान बांट रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए इंदौर के महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज आए थे यहां सिख समाज के साथ बैठकर 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किए हैं उन्हीं का  लेखा-जोखा देने के लिए अपने समाज के बीच आए हैं.


क्या कहा मनजिंदर सिंह सिरसा ने 
देश में पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर कई प्रकार के बयान कांग्रेस के गठबंधन पार्टी के नेताओं ने दिए थे जिसमें किसी ने कोरोना बताया था तो किसी ने मलेरिया बताया था तो किसी ने कुछ और बीमारी बताया था जिसको लेकर देशभर में कई प्रकार के बयान साधु संतों के बीजेपी नेताओं के वह कथावाचकों के आए थे. यह मामला अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.



इसी बीच इंदौर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते थे राजनीति बहुत कुछ करवाती है जिस आदमी का खुद का धर्म हिंदू ना हो जिसका खुद का सनातन से कोई वास्ता न हो राहुल गांधी की माताजी का धर्म भी सनातन नहीं है ना हिन्दू है ना ही उनके पिता का धर्म हिंदू है और ना सनातनी से कोई वास्ता है लेकिन आजकल राहुल गांधी सनातन के ऊपर ज्ञान बांट रहे हैं.  


उन्होंने आगे कहा मैं सिख धर्म की बात करु तो अच्छा लगता है. लोग राजनीति को लेकर वोट बटोरना चाहते हैं. राहुल गांधी को इस पर कुछ बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है. वह सब जातियों को बांटने का काम कर रहे हैं. देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. कनाडा एक सिख  की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि  कनाडा में चंद लोग अपना एजेंडा चला रहे हैं सिख समाज से इसका कोई लेना देना नहीं है भारत के सारे सिक्ख भाई भारत के साथ खड़े हैं, झंडे के नीचे खड़े हैं, झंडे के लिए जान दी भी है जान ली भी है. 


बीजेपी  के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा अपने एक दिवसी कार्यक्रम के लिए इंदौर के महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज आए थे यहां सिख समाज के साथ बैठकर 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किए हैं उन्हीं का  लेखा-जोखा देने के लिए अपने समाज के बीच आए हैं.


ये भी पढ़ें: MP Elections: 'राजा महाराजा बिक गए आदिवासी नहीं बिका', दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार लगाए ये बड़ा आरोप