PM Modi Gwalior Visit: प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक साल में किसी भी सरकार ने इतने विकास कार्य नहीं किए जितने मेरी सरकार ने एक दिन में किए हैं. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर कहा कि ये जो विकास कार्य हैं ये डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने दावा किया कि मेरी सरकार बीते वर्षों में मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य से देश के टॉप टेन राज्यों में ले आई है. यहां से अब हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के तीन राज्यों में ले जाने का है. 


प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस का नाम लिये बगैर कहा, "मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते हैं, जिनके पास न तो कोई नई सोच है और न तो कोई रोड मैप है. इनकी केवल एक ही सोच है, भारत के विकास से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत." उन्होंने कहा आगे कहा, "ये अपनी नफरत में भारत की उपलब्धियों को भूल जाते हैं."


अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "पूरी दुनिया में भारत का गौरवगान हो रहा है. आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है. हालांकि कुछ लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें दुनिया भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता है." उन्होंने कहा कि भारत 9 सालों में दसवें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, लेकिन विकास विरोधी लोग ये दावा करने में लगे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं है. 


कांग्रेस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा किया. देश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "विकास विरोधी कुछ लोगों को देश ने 60 साल दिये थे, उनके पास विकास करने का मौका था. फिर भी वह नहीं कर पाये. ये उनकी नाकामी है. उन्होंने कहा कि वह तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी वही काम कर रहे हैं. वह तब से लेकर आज तक समाज को जाति-पात और भ्रष्टाचार करते रहे हैं और अभी भी वही कर रहे हैं." प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग पहले भी एक परिवार का गौरवगान करते थे, और आज भी वही करने में वह अपना भविष्य देखते हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लोगों देंगे बड़ी सौगात, देखें पूरी लिस्ट