Dhar Crime News: धार जिले के कुक्षी और मनावर थाना क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियार के तीन बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में देशी कट्टे, 12 बोर की बंदूक, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया हैं. विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है.


धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार और कुक्षी मनावर क्षेत्र में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी सूचना के आधार पर साइबर सेल और पुलिस बल की मदद से छापा मार कार्रवाई की गई. पुलिस ने ग्राम बारिया में रहने वाले तीन को कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 149 देसी कट्टे, दो पिस्टल, 151 फायर आर्म्स, 13 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल सहित 31 लाख 56000 कीमत का मशरूका जब्त किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों द्वारा बाकायदा हथियार बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था. पुलिस ने अभी आशंका जाता है कि इन हथियारों का उपयोग विधानसभा चुनाव में भी रंजिश निकालने के लिए किया जा सकता था.


इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाने और इसकी तस्करी करने के मामले में पुलिस ने धार जिले के बोरिया में रहने वाले ईश्वर पिता प्रधान सिंह, तकदीर सिंह पिता प्रीतम सिंह, जतन सिंह पिता भीम सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार किया है. तीनों सिकलीगर है. आरोपियों ने इससे पहले भी कई बड़ी वारदातों का अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं. 


मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, दिल्ली में भी करते थे तस्करी
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिंह के मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक में 34 अपराध दर्ज है.आरोपी ईश्वर 24 अपराधों में फरार चल रहा था. इसके अलावा तकदीर सिंह के भी पंजाब और मध्य प्रदेश में 3 अपराध दर्ज है. इसी तरह जतन सिंह के कर्नाटक, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 3 अपराध पूर्व में दर्ज किया जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: उज्जैन की इस सीट पर BJP प्रत्याशी घोषित होते ही विरोध शुरू, कई नेताओं ने दिए इस्तीफे