Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 888 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 32 हजार 477 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10 हजार 711 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.


क्या है टीकाकरण का हाल?
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 100 और भोपाल में 182 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 9,706 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 2715 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10 लाख 12 हजार 60 लोग मात दे चुके हैं.


राज्य में फिलहाल 9706 केस एक्टिव
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 92 हजार 462 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11 करोड़ 28 लाख 51 हजार 755 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं. 


स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1 दिन में दौरान 60 हजार 278 सैंपल्स की जांच हुई. जिसके बाद मध्य प्रदेश में कुल जांच की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 31 हजार 41 हो गई है. राज्य में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.4 प्रतिशत है जो गुरुवार को 1.8 प्रतिशत थी. अधिकारी ने कहा कि अब तक 10 लाख 12 हजार 60 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.राज्य में फिलहाल 9706 केस एक्टिव हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2068 के नए केस, जानें क्या है मुंबई का हाल


Vyapam Scam: सीबीआई ने प्री मेडिकल टेस्ट 2013 में गड़बड़ी के आरोप में 160 के खिलाफ दायर किया चार्जशीट, जानें पूरा मामला