Bhopal News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के तारतम्य में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जो लोग बिना मास्क के पेट्रोल और डीजल लेने जाएंगे तो उन्हें पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ेगा. मास्क के बिना पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 1300 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में सरकार कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने जा रही है.

बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मास्क पहने बिना पेट्रोल पंप पर जाने वाले वाहन चालकों को डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा. इस संबंध में अधिकृत आदेश भी जारी हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मध्य प्रदेश सरकार पूरी तैयारियों के साथ आगे बढ़ रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा में किसानों को लेकर भी यह बात कही है कि जहां पर ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हो रही है, वहां भी जिला प्रशासन आकलन करते हुए किसानों को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरीके से सहयोग करेगा. 

अभी स्पॉट फाइन की हो रही है कार्रवाई

मध्यप्रदेश में अभी कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकांश जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई हो रही है. इसके अलावा अधिक प्रभावित जिलों में धारा 188 के तहत मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इनमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर आदि जिले प्रमुख रूप से शामिल है. 

मुख्यमंत्री भी दे चुके है निर्देश 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क को लेकर सख्ती करने के निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने स्पॉट फाइन की कार्रवाई तेजी से करने के भी आदेश दिए हैं. मास्क को लेकर अब गृह मत्री का बयान सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती करने जा रही है. 

ये भी पढ़ें-

PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?

Uttarakhand Election 2022: बीजेपी के टिकट दावेदार ध्यान दें, इस आधार पर तलाशे जा रहे हैं उम्मीदवार