MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर खींचतान जारी है. मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक इस पर मंथन चल रहा है. लगभग सभी बड़े नेताओं के मन में कहीं न कहीं लड्डू फूट रहे हैं और सीएम बनने की मंशा है. हालांकि, आठ दिन बाद भी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सीएम चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर सका है. इस बीच विजयश्री हासिल करने के बाद विधानसभा आ रहे नवनिर्वाचित विधायकों से एबीपी न्यूज़ संवाददाता से चर्चा की और उनके मन के अंदर क्या है यह जानने का प्रयास किया. 


एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) सहित पथरिया सीट से विधायक लखन पटेल, गौतम टेटवाल, विधायक सारंगपुर और विधानसभा क्षेत्र गुड़ से विधायक नरेंद्र सिंह से चर्चा कर उनके मन की बात जानी. सभी निर्वाचित विधायकों ने कहा कि जो हाईकमान तय करेगा, वहीं मध्य प्रदेश का अगला सीएम होगा.


कब तय होगा सीएम का नाम


इंदर सिंह परमार से जब सवाल पुछा गया कि इस बार किसे मुख्यमंत्री देखना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व जो चेहरा तय करेंगे, वहीं सीएम होंगे. मध्य प्रदेश को विकास देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को विश्व मंच पर स्थापित करने का काम किया है. मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है. उसी आधार पर चुनाव लड़ा था, आगे भी हम उसी रणनीति पर काम करेंगे. 


पथरिया के विधायक लखन पटेल ने कहा कि पार्टी जिसे तय करेगी हम उसी को मुख्यमंत्री देखना चाहेंगे. विधायक दल की बैठक होगी, सभी विधायक मिलकर तय करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, शिवराज सिंह चौहान की पसंद के बारे में जब विधायक लखन पटेल से पूछा तो, उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ हैं हमारे. विधायक दल की बैठक में तय होगा सीएम का नाम.


सीएम के नाम पर क्या बोले बीजेपी विधायक? 


सारंगपुर के विधायक गौतम टेटवाल ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में भगवा छा रहा है. बीजेपी की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति को देश ने स्वीकार किया है. सीएम के चेहरे पर बोले विधायक टेटवाल पार्टी जिसे तय कर देगी, स्वीकार है. आम कार्यकर्ता भी सीएम बन सकता है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी जो गरीब-किसान कल्याण के लिए काम किया है उसे आगे बढ़ाना है. हाईकमान जिसे चाहेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा.


ये भी पढ़ें: Indore Metro: इंदौर को मिली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात, जल्द जारी होगा शेड्यूल, उज्जैन कुंभ यात्रियों को होगी सहूलियत