Indore to Ujjain Vand Metro Train: इंदौर से उज्जैन के बीच का सफर आसान होने जा रहा है. यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष पहल करते हुए दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रहा है. सांसद शंकर लालवानी ने घोषणा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उनसे ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया था. सांसद लालवानी के अनुरोध पर रेल मंत्री ने तुरंत सहमति भी दे दी. यह ट्रेन 8 कोच वाली फास्ट पैसेंजर के रूप में चलेगी. 


सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद, इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन मिलना शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे दोनों शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सहूलत मिलेगी. यह कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा.  भारतीय रेलवे बहुत जल्द ट्रेन का शेड्यूल तैयार करेगा और इसके शुरू होने की तारीख की घोषणा करेगा. 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक का दबाव कम करने में ट्रेन अहम भूमिका निभाएगी. 


मेट्रो के काम में तेजी लाने के लिए रुट डायवर्ट
इधर इंदौर मेट्रो को लेकर कई सारे काम समय पर पूरे करने की कवायद तेजी से चल रही है. जल्द ही मेट्रो के कोच भी इंदौर आएंगे, जिन्हें फिलहाल गुजरात में बनाया जा रहा है. रेडिसन से बंगाली चौराहे के बीच मेट्रो को चलाने के लिए काम को गति दी जा रही है. इसके लिए रिंग रोड को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और इस रुट पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. रोबोट चौराहे पर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए सर्विस रोड से निकाला गया है. 


अगले साल इंदौर में दौड़ेगी मेट्रो
आपको बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मेट्रो के ट्रायल रन में शामिल हुए थे. इस ट्रायल रन के दौरान उन्होंने ये सुनिश्चत करने की कोशिश की थी कि इंदौर के लोगों को जल्द से जल्द मेट्रों की सेवा उपलब्ध हो सके. बताया जा रहा है कि 2024 के मई महीने में इस ट्रेन को इंदौर वासियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. ट्रेन के पहले चरण का काम बहुत तेजी से चल रहा है.


ये भी पढ़ें: 


MP CM Name: सीहोर के पास सीएम का गृह जिला होने का तमगा रहेगा या छिनेगा, सस्पेंस बरकरार?