Madhya Pradesh Election 2023 Date: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लोगों से कहा है कि जो वादा किया वो निभाया.


सीएम ने लिखा- जो वादा किया, वो निभाया!  मैंने वचन दिया था कि बैतूल, पन्ना और कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे और आज आपको यह बताते हुए मुझे आनंद हो रहा है कि तीनों जिलों में 100 एम.बी.बी.एस. सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु राज्य शासन ने सिद्धांत: निर्णय ले लिया है.


उन्होंने लिखा- मेरा प्रदेश उन्नति के पथ पर अविराम आगे बढ़े और नागरिकों का जीवन सुखद एवं सरल हो, यही मेरा प्रयास है, यही मेरा संकल्प है.


MP Train Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्रीधाम, नर्मदा, जनशताब्दी, इंटरसिटी और मेमू सहित 21 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें लिस्ट



आज निर्वाचन आयोग करेगा तारीखों का एलान
बता दें निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा. निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.


मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा. इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.