Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग में खाद्य माफिया पर नकल कसने के लिए 36 टॉप अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अधिकारियों द्वारा लगातार भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर सहित आसपास के इलाकों में छापा मार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही खाद्य सामग्रियों का परीक्षण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.


खाद्य विभाग की आयुक्त सुदाम खड़े के निर्देश पर मध्य प्रदेश के टॉप 36 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम को ग्वालियर और चंबल संभाग में नकली खाद्य सामग्री पकड़ने के लिए मुस्तैद किया गया है. इसके लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से अधिकारियों को बुलाया गया है. 


लगातार मिल रही थी शिकायत
वर्तमान में शादियों का मौसम चल रहा है और ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में लगातार नकली सामग्रियां मिलने की शिकायत सामने आ रही थी. यह भी कहा जा रहा था कि स्थानीय अधिकारियों की टीम पूरी तरह सक्षम भी दिखाई नहीं दे रही है. इसी के चलते खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों से चुनिंदा अधिकारियों की छटनी कर उन्हें ग्वालियर-चंबल संभाग अस्थाई रूप से पदस्थ कर दिया है.


दूध से बने उत्पाद और मसालों पर खास नजर
खाद विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वह दूध से बने उत्पाद पनीर, घी आदि पर विशेष नजर रखेंगे. इसके अलावा खाद्य सामग्री में उपयोग में किए जाने वाले मसाले पर भी खाद्य विभाग की टीम की नजर है. विभाग द्वारा लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा कार्रवाई का क्रम भी जारी है. अधिकारियों कहना है कि शादियों के मौसम में ज्यादातर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. इसी वजह से टीम को एतिहात बरतने के निर्देश मिले हैं.



ये भी पढ़ें


MP News: लोकसभा चुनाव में क्या होंगे इंदौर के प्रमुख मुद्दे? विकास के ये काम अब भी होने हैं बाकी