Jitu Patwari Targets BJP: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर देशभक्त को चुनाव प्रणाली की चिंता करनी चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद चुनाव के नतीजे बदल गए. इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और आगे कहा कि इससे ये संकेत मिलते हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. हम सभी को सरकार की आलोचना करनी चाहिए. 


जीतू पटवारी ने ईवीएम वोटिंग को लेकर कहा कि जो लोग देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, उनमें से 70 फीसदी ऐसे हैं जो ईवीएम और चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हैं. 






'सड़कों पर आएं नागरिक, सरकार के खिलाफ उठाएं आवाज'
चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव को लूटा गया, इससे सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगता है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली और संविधान खतरे में है. साथ ही देश के नागरिक, जो देश के लोकतंत्र को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, उनसे अनुरोध करते हैं कि सड़क पर आएं. जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मोदी सरकार नए भारत की बात करती है और संविधान मिटाना चाहती है. इसलिए वह देश के युवाओं से और सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि सरकार की आलोचना करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश पर बढ़ा कर्ज का बोझ! नई सरकार ने फिर लिए 5000 करोड़ रुपये