MP BJP Lok Sabha Election 2024 Preparation: केन्द्रीय मंत्री-सांसद से विधायक बने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को फिर से लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारियों की चर्चा जोरों पर है. मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा की जिन छह संसदीय सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई, इनमें पूर्व मंत्रियों व सांसदों के नाम भी शामिल हैं, जो अब मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों से विधायक हैं.

मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के दौरान जो नाम सामने आए हैं उनमें जबलपुर से राकेश सिंह, दमोह से प्रहलाद पटेल, सीधी से रीति पाठक, ग्वालियर-चंबल संभाग से नरेन्द्र सिंह तोमर और विष्णुदत्त शर्मा के नाम भी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं.

ये केन्द्रीय नेता लड़े थे विधानसभा चुनावबता दें हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनमें एक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए थे. जबकि जीते हुए जनप्रतिनिधियों में बीजेपी ने नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया है. अब चर्चा हैं कि इन्हें फिर से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.

29 में से 28 सीटों पर बीजेपीबता दें कि पिछले बार साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 28 सीटें आई थी, जबकि कांग्रेस को महज एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था. पूर्व मंत्री कमलनाथ के नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे. अब बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा की सीट पर ही कर रही है.

ये भी पढ़ें: Indore News: वेलेंटाइन वीक में दुकानदारों की बल्ले बल्ले, 1 दिन में बिके 5 लाख गुलाब, 500 रुपये में बिका जूलियट रोज