Harda Factory Blast: हरदा में हुई घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि पिछले 9 साल में मध्य प्रदेश में 163 लोगों की धमाके में मौत हुई है. अभी तक सरकार ने क्या कार्रवाई की? इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जवाब देना चाहिए. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को कम से कम मौत को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए.


हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट और आगजनी की घटना को लेकर अब कांग्रेस मोहन यादव सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का आरोप है कि पिछले 9 सालों में मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर अवैध फैक्ट्री में विस्फोट से 163 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी भी अवैध फैक्ट्री का संचालन जारी है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 12 सितंबर 2015 को झाबुआ के पेटलावद में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के आंकड़े बताते हुए कहा कि 79 बेगुनाह लोगों ने यहां जान गवा दी थी. इसके बाद साल 2015 में बालाघाट में अवैध फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.


जीतू पटवारी ने साधा सरकार पर निशाना


इसी तरह 15 अप्रैल 2017 को दतिया में विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी. पटवारी ने 19 अप्रैल 2017 को इंदौर में ब्लास्ट 7 लोगों की मौत, 17 अप्रैल 2017 को छिंदवाड़ा में 13 लोगों की मृत्यु, 7 जून 2017 को बालाघाट की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत की बात भी बताते हुए आरोप लगाए.  इसके अलावा 25 अक्टूबर 2019 को ग्वालियर में अवैध पटाखों में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु होने के आंकड़े पेश किए हैं. इसके अतिरिक्त 4 नवंबर 2020 को मुरैना, 13 अप्रैल 2022 को शिवपुरी, 20 अक्टूबर 2022 को मुरैना में अलग-अलग घटना में नौ लोगों की मौत होने के आंकड़े बताए गए हैं. इसी तरह 31 अक्टूबर 2023 को दमोह में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु होने की जानकारी पटवारी ने दी है. पटवारी ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके.


बीजेपी का कमलनाथ सरकार पर पलटवार


प्रदेश कांग्रेस प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने पटवारी के आरोपों पर प्रति प्रश्न किया है उन्होंने कहा है कि साल 2018 से 20 के बीच में मध्य प्रदेश कमलनाथ की सरकार थी. उस समय जीतू पटवारी खुद मंत्री थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सी ऐसी बड़ी कार्रवाई की है जो वे वर्तमान में लाशों पर राजनीति करते हुए बीजेपी सरकार से प्रश्न पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मशविरा देने की कोई आवश्यकता नहीं है.  बीजेपी सरकार ऐसी कार्रवाई करने जा रही है जो पूरे मध्यप्रदेश में नजीर बनेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद इस बात को जनता के बीच का चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Harda News: 'छिन गया बुढ़ापे का सहारा,' हरदा के पीड़ितों ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी